पंजाब पुलिस का वजीरगंज व बिसौली में छापा, डकैती का आरोपी व सर्राफ गिरफ्तार
पंजाब के मोहाली में एक आईएएस अधिकारी के व्यापारी भाई के घर हुई डकैती के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने लाखों के जेवरात चुराए थे। आरोपी अजय कुमार ने जौहरी को चोरी का सामान बेचा था,...
बिसौली, संवाददाता। दो माह पूर्व पंजाब में एक आईएएस अधिकारी के व्यापारी भाई के यहां हुई डकैती का सामान जनपद के नौ स्थानों पर सर्राफों को बेचा गया। इस घटना के मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पंजाब की सुहाना थाना जनपद मोहाली पुलिस ने नगर में दबिश देकर नगर के एक सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया। सर्राफ की दुकान से चोरी में गया कुछ सामान, मोबाइल फोन और डीवीआर पुलिस ले गई।
पंजाब के कस्बाो मोहाली निवासी लुधियाना में तैनात आईएएस अनुराग अग्रवाल के भाई पारस अग्रवाल के घर मोहाली में एक सितंबर को बदमाशों ने लाखों के जेवरात चुरा लिए थे। मोहाली सेक्टर 79 थाना सुहाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने शक के आधार पर थाना वजीरगंज के ग्राम निमठोली निवासी अजय कुमार पुत्र ब्रह्मचारी को हिरासत में ले लिया। अजय कुमार की निशानदेही पर पंजाब पुलिस ने नगर में बीच कुआं स्थित गौरव कुमार रस्तोगी उर्फ अंशु रस्तोगी और उनके नाबालिग पुत्र को हिरासत में ले लिया।
पंजाब पुलिस के एसआई कमलप्रीत शर्मा ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी अजय ने दो लाख 76 हजार रुपए का जेवर गौरव की दुकान पर बेचा था। जिसमे से कुछ जेवर की बरामदगी भी कर ली गई। इसके साथ ही पुलिस ने सीसी कैमरे का डीवीआर भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया है। जिसमे घटना से संबंधित कुछ राज छिपे हुए है।
व्यापारी के घर डकैती में जिले का बदमाश भी
मोहाली में आईएएस अधिकारी के व्यापारी के भाई के घर पड़ी डकैती में बदायूं जिले के वजीरगंज के ग्राम निमठोली निवासी अजय कुमार और बिसौली इलाके के निजारा गांव का एक बदमाश भी शामिल था। पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बेचे गये सोने के जेवरात में से कुछ जेवरात एक सर्राफ के यहां से बरामद भी किये।
सर्राफ के पुत्र को देर शाम छोड़ा
गौरव के नाबालिग पुत्र को देर शाम पुलिस ने छोड़ दिया। इस पूरी घटना में पड़ोस के ग्राम निजरा का भी एक शातिर शामिल है। पंजाब पुलिस गौरव और अजय कुमार को अपने साथ ले गई। मंगलवार को दिन भर कोतवाली में भारी भीड़ जुटी रही। समझौते का भी प्रयास किया गया लेकिन बड़ा मामला होने के कारण पंजाब पुलिस ने समझौता करने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।