भट्ठा मजदूरों के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश हत्थे चढ़े
Badaun News - ककराला में 31 दिसंबर की रात दो भट्ठों के मजदूरों के साथ लूटपाट और महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। बदमाशों ने हथियारों के बल पर मजदूरों को पीटा और लूट की। पुलिस ने 13 दिन बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार...
ककराला में दो भट्ठों के मजदूरों के साथ 31 दिसंबर की रात लूटपाट व महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस उनके पूछतांछ कर रही है। उनके पास से लूटा गया रुपया, व सामान भी पुलिस के हाथ लगा। इस मामले में पुलिस मंगलवार को खुलासा करेगी। अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे के बदायूं रोड पर बने दो ईंट भट्ठों से 31 दिसंबर की रात बदमाशों ने लूटपाट की। ककराला कस्बे के बदायूं रोड स्थित हाजी लल्ले खान के भट्ठे पर लूटपाट की घटना का बदमाशों ने अंजाम दिया था। इसके बाद भट्टे पर रह रहे मजदूर परिवार के यहां यहां से पलायन कर गये थे। भट्ठा मालिक हाजी लल्ले खान को बताया कि रात में करीब 15 बदमाश हथियार से लैस होकर आए और लोगों के साथ मारपीट कर लूटपाट की और यहां मौजूद महिलाओं से भी अभद्रता की। 13 दिन बाद पुलिस के हाथ इस घटना में शामिल कुछ बदमाश हाथ लगे। जिनसे पुलिस पूछतांछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।