अनाधिकृत ढाबों पर पेट भरने को रोक देते रोडवेज बस
रोडवेज बस में सफर करना यात्रियों को चालक परिचालकों की मनमानी से कष्टकारी साबित हो रहा है। रोडवेज चालक कछला पुल पर फुटपाथी रेस्टोरेंट हो या छतुईया...
उझानी। हिन्दुस्तान संवाद
रोडवेज बस में सफर करना यात्रियों को चालक परिचालकों की मनमानी से कष्टकारी साबित हो रहा है। रोडवेज चालक कछला पुल पर फुटपाथी रेस्टोरेंट हो या छतुईया ढाबा मुफ्त की रोटी खाने के लिए बसों को रोक देते हैं। सवारियां धूप में परेशान हो उनकी बला से चालक परिचालक सुनने को तैयार नहीं । रोडवेज के अधिकारियों से की गई शिकायतें भी कार्रवाई के नाम पर कूड़ेदान में चली जाती हैं।
परिवहन विभाग के नियम के अनुसार रोडवेज बस को किसी ढाबा व रेस्टोरेंट पर नहीं रोके जाने के आदेश हैं। फिर आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए रोडवेज के चालक परिचालक रास्ते में मुफ्त का खाना खाने को बसों को करीब आधा आधा घंटा रोके रहते हैं। फुटपाथी रेस्तरां वाले व ढाबा संचालक सवारियों से खाने के मनमाने रुपए वसूलते हैं और रोडवेज चालक व परिचालक से खाने का कोई रुपया नहीं लेते इसी लालच में बसों को रोका जाता है।
कछला पुल के पास पकौड़ी व पूड़ी की फुटपाथी दुकानों के सामने रोड पर ही रोडवेज की बसें रुकनें से कभी कभी आवागमन भी प्रभावित हो जाता है। जिसकी कई बार रोडवेज के एआरएम से शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन अब कार्रवाई शून्य रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।