Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRoad Safety Measures Installation of ICAT on Moradabad-Farrukhabad Highway Begins

आबादी भाग में हादसों को रोकथाम करेंगी आई कैट

Badaun News - बदायूं में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर हादसों की रोकथाम के लिए आई कैट लगवाने का कार्य शुरू हो गया है। यह कोहरे के दौरान यात्रा में मददगार होगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि आई कैट प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 8 Jan 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on

बदायूं, संवाददाता। मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाइवे पर हादसों की रोकथाम के लिए आई कैट लगवाने का काम शुरू हो गया है। आई कैट कोहरे के दौरान सफर में मददगार साबित होगी। आईकैट सबसे पहले प्रमुख स्थलों पर पीडब्ल्यूडी अफसर लगवा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि जल्द इस कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने रोड सेफ्टी से संबंधित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की। इसके बाद अफसर हरकत में आये और जहां जरूरत है वहां पर रोड सेफ्टी से संबंधित कार्य शुरू करा दिये हैं। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बदायूं से लेकर उसावां तक आबादी भाग में आई कैट लगवायी जा रही हैं। आबादी भाग की शुरुआत से 300 मीटर पहले एवं 300 मीटर बाद तक आई कैट लग रही हैं। आई कैट लगवाने में नौ मीटर की समांतर दूरी ली जा रही है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एक्सईएन नरेश कुमार ने बताया कि एमएफ हाईवे पर बदायूं से उसावां तक आई कैट लगवाने का काम शुरू करवा दिया है।

स्पीट टेबल बन रही

एमएफ हाइवे पर आई कैट लगाने के साथ ही स्पीड टेबल भी जगह-जगह बनवायी जा रही है। स्पीड टेबल देखकर चालक दूर से अपनी स्पीड को नियंत्रित कर सकेंगे।

बाईपास पर लगेगे संकेतांक

बदायूं बाईपास पर हादसों की रोकथाम के लिए संकेतांक लगेंगे। इसके साथ ही जहां शहर से जाने वाले रास्ते निकल रहे हैं, वहां पर साइन बोर्ड लगवाये जाएंगे, जिससे वाहन चालक सावधानी से निकल सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें