कछला में कांवड़ियों से भरी ट्राली पलटी दस घायल

सोमवार की शाम को कछला सड़क पुल के पास ओवरटेक कर रही रोडवेज बस की साइड लगने से कांवड़ियों से भरी ट्राली पलटने से दस से अधिक लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंTue, 1 Aug 2017 01:47 AM
share Share
Follow Us on

सोमवार की शाम को कछला सड़क पुल के पास ओवरटेक कर रही रोडवेज बस की साइड लगने से कांवड़ियों से भरी ट्राली पलटने से दस से अधिक लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की।सोमवार को शाम के समय कासगंज जनपद के थाना सोरों के गांव चंदौरा से 50 से अधिक लोग ट्रैक्टर-ट्राली से कछला जल भरने आए थे। गंगा स्नान कर जल भरकर जाते समय पुल पर तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने ट्राली को साइड मार दी, जिससे ट्राली पुल पार सोरों घाट की ओर पलट गई। ट्राली पलटते ही चीख-पुकार मच गई। इसमें सुभाष (12) पुत्र चंदन सिंह, रोशनी (15) पुत्री रघनंदन, विमलेश (18) पत्नी सागर, मनवीर (25) पुत्र संतोष, जयदेव (20) पुत्र महेश, राजीव (28) पुत्र सुगड़ सिंह, राहुल (30) पुत्र डोरी लाल, नरदेव (23) पुत्र राजेंद्र, पुरुषोत्तम (12) पुत्र रामसेवक निवासी चंदौरा थाना सोरों जनपद कासगंज घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने सीएची पर भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें