राजस्व टीम के साथ गालीगलौज में दो पर मुकदमा
Badaun News - क्षेत्र के गांव बनेई में हल्का लेखपाल ब्रजेश कुमार यादव के साथ दो भाइयों ने गालीगलौज की और मारपीट करने का प्रयास किया। लेखपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने का...

क्षेत्र के गांव बनेई पर तैनात हल्का लेखपाल के साथ में दो व्यक्तियों ने गालीगलौज की और मारपीट करने का प्रयास किया। लेखपाल ने इस मामले में थाने आकर संबंधित लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। हल्का लेखपाल ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि वह शुक्रवार को गांव में राजस्व टीम के साथ में एक सरकारी रास्ता की पैमाइश करने के लिए मौके पर गए थे। यहां पर गांव के दो सगे भाइयों ने उनके साथ में अभद्र व्यवहार किया और गालीगलौज करते हुए लेखपाल व राजस्व टीम के अन्य साथियों के ऊपर फावड़ा लेकर मारने पीटने को दौड़ पड़े। फीता पकड़कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। लेखपाल ने बताया ग्राम बल्लिया की सीमा पर रोहताश व चंद्रभान का अवैध कब्जा पाया गया था। पुलिस ने लेखपाल की शिकायत पर आरोपी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।