Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंRetired Soldier Accuses Policeman of Threats and Intimidation in Islamnagar

इस्लामनगर थाने के सिपाही ने शराब पीकर की गालीगलौज

एक रिटायर्ड फौजी ने इस्लामनगर थाने के सिपाही पर शराब पीकर गाली देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी देहात से कार्रवाई की मांग की है। सिपाही ने पीड़ित को गाली दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 18 Sep 2024 01:29 AM
share Share

रिटायर्ड फौजी ने इस्लामनगर थाने में तैनात एक सिपाही पर शराब पीकर गालीगलौज व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की एसपी देहात से गुहार लगाई है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी खानपुर निवासी अर्जुन सिंह ने एसपी देहात को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह रिटायर्ड फौजी हैं। 13 सितंबर की रात को वह अपने घेर से मकान पर जा रहा था। रास्ते में एक ग्रामीण की बैठक पर थाने पर तैनात सादा कपड़ों एक सिपाही व गांव का एक युवक साथ में बैठे शराब पी रहे थे। फौजी का कहना है कि उसे देखकर सिपाही गांव के युवक से कहने लगा कि उसने जो मुकदमा लिखाया है वह तो लिख गया है। इसमें कुछ और धाराएं बढ़वा लो तो वह अच्छी तरह फंस जाएगा।

सिपाही की बातों को अनसुना करते हुए वह अपने मकान पर आ गया। आरोप है कि पीछे से सिपाही भी उसके मकान पर आ धमका और गालीगलौज करना शुरू कर दिया। सिपाही से गाली गलौज करने से मना किया। लेकिन सिपाही ने किसी की नहीं सुनी। एसपी देहात ने पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें