बिजली आपूर्ति ठप, लोगों ने किया प्रदर्शन
Badaun News - मोहल्ला संख्या आठ में पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और आपूर्ति बहाल करने की मांग की। लाइन में फाल्ट के कारण बिजली नहीं आ रही है, और कई...
नगर के मोहल्ला संख्या आठ में पिछले दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली आपूर्ति ठप होने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आपूर्ति बहाल करने की मांग की। मोहल्ला संख्या आठ में लाइन में फाल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप चल रही है। जिससे यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लगातार कई बार शिकायत की गई। मगर बिजलीघर के कर्मचारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। सपा नेता इकरार अहमद का आरोप है कि बिजली कर्मचारी लाइन सही करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगते हैं। मनीष कुरैशी का कहना है बिजली घर पर कोई सुनवाई नहीं की। इकरार अब्बासी, यासीन, इस्तयार, जफरुद्दीन, आसिफ, टिंकू सलमानी, मुदस्सर नूरी, मुनीश कुरैशी, कलुआ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।