Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsResidents of Amgaon Struggle with Filth and Stagnation Amid Health Concerns

गंदगी और दलदल में तब्दील हुई आमगांव की सड़कें

Badaun News - बदायूं के आमगांव में गंदगी और दलदल की स्थिति ने निवासियों को परेशान कर रखा है। ग्राम प्रधान और अधिकारियों की अनदेखी से गांव में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। लोग सफाई न होने की शिकायत कर रहे हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 20 Sep 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

बदायूं। ब्लाक जगत क्षेत्र के गांव आमगांव की पहचान गंदगी और दलदल के रूप में बन गई हैं। गलियों में गंदगी व दलदल की स्थिति है। जिसकी वजह से आम जन परेशान है। ग्राम प्रधान व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। जिससे गांव वालों को संक्रामक रोग का डर सता रहा है क्योंकि गांव में लोग बुखार की चपटे में आने लगे हैं। गांव निवासी अंकित पटेल, संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, हरनंदन सिंह, ग्रीश सिंह, यदुनाथ सिंह, किशन अवतार सिंह, रामबाबू सिंह, सुबोध कुमार, विष्णु सिंह ने बताया कि गांव में साफ-सफाई करने सफाई कर्मचारी नहीं आता है, वह कभी-कभी एक व्यक्ति को मजदूरी देकर प्रधान, कोटेदार और प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई करा देता है। जबकि गांव की गलियां दलदल से बजबजा रही हैं। ग्रामीणों ने जलभराव समाप्त कराने व साफ-सफाई कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें