Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsResidents Complain About Poor Quality Construction Materials in Salarpur Development Area
गली की नाली निर्माण में पीला ईंट हो रहा इस्तेमाल
Badaun News - सालारपुर विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैली में नाली के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। गांव वालों ने अधिकारियों से शिकायत की है। 600 मीटर की गली का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 22 Dec 2024 07:36 PM
सालारपुर विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैली में नाली के निर्माण में पीला ईंट का इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही घटिया किस्म की निर्माण सामग्री इस्तेमाल में लाई जा रही है। इसको लेकर गांव वालों ने अधिकारियों से शिकायत की है। गांव की मुख्य गली मे करीब 600 मीटर की एक गली का निर्माण कराया जा रहा है। गांव के भूरे, सोहनलाल रामभरोसे, पप्पू, लालू, जगन्नाथ, कुंवरसेन गुड्डू, और बृजपाल आदि लोगों का कहना है कि निर्माण में सामग्री घटिया किस्म की इस्तेमाल की जा रही है। एडीओ पंचायत खालिद अली ने बताया कि मौके पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।