Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंRelatives Scam Farmer of 32 Lakh Compensation for Ganga Expressway Land

किसान से 32 लाख रुपये की ठगी, नौ पर रिपोर्ट दर्ज

गंगा एक्सप्रेस वे में गई जमीन का 32 लाख रुपये का मुआवजा एक रिश्तेदार ने झांसे में लेकर अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। आरोपी ने पीड़ित किसान को हर महीने ब्याज देने का वादा किया था, लेकिन अब न तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 7 Nov 2024 01:46 AM
share Share

गंगा एक्सप्रेस वे में गई जमीन का मिले 32 लाख के मुआवजे की राशि को झांसा देकर रिश्तेदार द्वारा खाते में ट्रांसफर कराये जाने व मांगने पर न देने पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन साल पूर्व थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी महेश पुत्र कुंवरसेन की कुछ जमीन गंगा एक्सप्रेस वे में चली गई। जिसकी बड़ी रकम उनके खाते में आई थी। एक रिश्तेदार ने झांसे में लेकर उनसे 32 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। यह कहकर की वह हर महीने इसका अच्छा ब्याज देगा और 25 माह बाद जमा रकम भी वापस लौटा देगा। अब आरोपी पीड़ित किसान की रकम भी वापस नही दे रहे है और न ही ब्याज। परेशान पीड़ित किसान ने थाने दो माह पूर्व तहरीर दी थी। पुलिस ने कोई सुनवाई नही की थी। पीड़ित किसान ने थकहार कर मुख्यमन्त्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।

थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार महेश के परिचित राजपाल पुत्र नरेंद्र पाल निवासी ग्राम बौंदरी थाना कादरचौक से मुलाकात हुई। तो राजपाल ने प्रार्थी के घर पर आकर प्रार्थी को झांसे में ले लिया। और कहा कि तुम 32 लाख रुपये दे दो तो तुमको 64 हजार रुपये हर महीना ब्याज के रूप में देते रहेंगे। 25 महीना बाद असल जमा रकम 32 लाख लौटा देंगे। 14 सितंबर 2021 को राजपाल ने अपने साथी सचिन व आतिफ को भेजकर कस्बा कुंवरगांव स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में पीड़ित के खाते से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिये। उसी दिन 100 रुपये के स्टांप पर रुपये के लेन देन का कूटरचित अनुबंध प्रार्थी की पत्नी को एक पक्षकार लिखते हुए राजपाल ने प्रार्थी को दे दिया।

29 सितंबर को राजपाल ने प्रार्थी पर दबाव बनाकर अपने साथी आतिफ को भेजकर पीड़ित के खाते से अपने खाता में दो बार में 12-12 लाख रुपये और ट्रांसफर करा लिए। चार जनवरी 2022 को राजपाल के दबाव बनाने पर पीड़ित ने एक लाख रुपये राजपाल को कुंवरगांव में दे दिए। इस प्रकार राजपाल के पास 32 लाख रुपया पहुंच गया। जब प्रार्थी ने 64 हजार रुपया महीना मांगा तो राजपाल प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करते हुए इस प्रकरण में राजपाल और उसके सहयोगी संदीप निवासी पंजाब, सचिन, तारिक खान व आतिफ निवासीगण म्याऊं थाना अलापुर, कीर्तिपाल निवासी मकरंदपुर थाना वजीरगंज, बदनपाल पाली निवासी ग्राम इमलिया थाना कुंवरगांव व नरेंद्र मनमोहन निवासी मूसाझाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें