सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने रोडवेज बसों की चेकिंग की
Badaun News - सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने रोडवेज बसों की चेकिंग की टिकट यात्रियों को परिचालकों द्वारा सफर कराने की एमडी को शिकायतें मिल रही थी। जिसके क्रम में एमडी

बदायूं, संवाददाता। एमडी के निर्देश पर रोडवेज बसों की चेकिंग चल रही है। रविवार के लिए एआरएम अजय कुमार सिंह ने एमएफ हाईवे पर बिसौली एवं अलापुर रूट पर बसों की चेकिंग की। इस दौरान एआरएम को एक भी यात्री डब्ल्यूटी नहीं मिला।
रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों को परिचालकों द्वारा सफर कराने की एमडी को शिकायतें मिल रही थी। जिसके क्रम में एमडी ने सभी एआरएम को प्रतिदिन अपने डिपो क्षेत्र में रोडवेज बसों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। एमडी के निर्देश के क्रम में सभी एआरएम ने अपने-अपने डिपो क्षेत्र में रोडवेज बसों की चेकिंग शुरू कर दी है। चेकिंग में संबंधित रूट के टीआई भी लगाये हैं। रविवार के लिए एआरएम अजय कुमार सिंह ने बिसौली एवं अलापुर रूट पर चेकिंग के बाद दिल्ली रूट पर बसें चेक की। बीते दिनों अलीगढ़ रूट से आ रही बस में छह यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने के मामले में एआरएम एक परिचालक की संविदा समाप्त कर चुके हैं। एआरएम ने बताया कि रोडवेज बसों के चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।