उझानी के एपीएस स्कूल में मनाया गया रेड डे
Badaun News - नगर के एपीएस इंटर नेशनल स्कूल में रेड के उपलक्ष्य में लघु नाटक व गायन का आयोजन किया...
नगर के एपीएस इंटर नेशनल स्कूल में रेड के उपलक्ष्य में लघु नाटक व गायन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल व चैयरपर्सन पूनम अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। डायरेक्टर नीलांशु अग्रवाल ने प्रतिभागियों का उत्साह बर्धन करते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।रेड-डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ सभी शिक्षिकाएं रेड कलर की ड्रेस में शामिल हुईं।
बच्चों ने लघुनाटकों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के संदेश दिए। इसी के साथ गायन में माज खान, नायशा, नित्य शर्मा, निकतिा, इरहानी यादव, माधव सपरा, पार्थव सचदेवा, काव्या माहेश्वरी, पशस्ति जैन ने एक से बड़कर एक शिक्षा प्रेरित गाने सुनाए।
कार्यक्रम संचालिका नंदनी गौतम ने प्रतिभागी बच्चों का पुरस्कार देकर उत्साह बर्धन किया। कार्यक्रम सफल बनाने में निशु, रीना लाल, जिकरा, ज्योति दास, अर्चना, ज्योति वर्मा, शालिनी पाठक का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।