Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंReconstruction of Flood-Damaged Roads in Ganga and Ramganga Areas

बाढ़ में कटी क्षतिग्रस्त सड़कों का होगा निर्माण

गंगा और रामगंगा नदी में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण शुरू किया जाएगा। 42 गांव प्रभावित हुए थे, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित जूनियर इंजीनियर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 5 Oct 2024 01:40 AM
share Share

गंगा एवं रामगंगा नदी में बाढ़ आने के दौरान क्षतिग्रस्त हुयीं सड़कों का फिर से निर्माण काराया जाएगा। इस संबंध में कवायद शुरू हो गयी है। क्षतिग्रस्त सड़कों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित जूनियर इंजीनियर को दिए गये हैं। गंगा एवं रामगंगा नदी में बाढ़ आने से 42 गांव प्रभावित हुए थे। बाढ़ के दौरान कई गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग कट गए एवं पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयीं। जिसकी वजह से अब ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अधिकारियों ने फिर से सड़क एवं क्षतिग्रस्त पुलिया बनवाने की तैयारी की है। शुक्रवार के लिए एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बाढ़ खंड एक्सईएन उमेश चंद्रा एवं पीडब्ल्यूडी,आरईएस एक्सईएन के साथ हर्रामपुर, जटा, प्रेमी नगला का दौरा किया और जर्जर सड़कें देखी। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुयीं सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें