गले में माला डालकर पढाया यातायात का पाठ
Badaun News - गले में माला डालकर छात्र छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात का पाठ पढाया।
गले में माला डालकर छात्र छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात का पाठ पढाया। जिनके सिर पर हेलमेट नहीं था उन्हें पहनने की शपथी दिलाई और पहने थे उनका माला डालकर स्वागत किया।
पीआरवी कर्मियों ने भी अभियान में हिस्सा लेकर वाहन चालकों को याताताय नियम पालन करने के लिए प्रेरित किया।वजीरगंज क्षेत्र में सैदपुर करेंगीं रोड स्थित खुसरों डिग्री कालेज के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने गुरुवार को यातायात जगरूकता अभियान चलाया। अभियान में शमिल सभी ने बिना हेलमेट पहनें बाइक सवारों को हेलमेट पहने के लिए फूल देकर जागरूक किया और ड्राइव करते वक्त हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई।
इसके अलावा हेलमेट पहने मिले दुपहिया वाहन चालकों को माला डालकर स्वागत किया। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहने के लिए प्रेरित किया।खुसरों कालेज के व्यवस्थापक ठा. वेदपाल सिंह ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में यातायात के कुछ नियम बनाए गए हैं, ताकि लोग इनका पालन करें।
अगर सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हैं तो न केवल यात्रा सुगम हो जाती है बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आती है। इस मौके पर कॉलेज स्टॉफ धीरेश सिंह, पवन शर्मा, अनिल शर्मा, निकिता सिंह, शीला, बविता सुमन, राजीव सिंह, अभिनाश एवं पीआरवी कमांडर अरूण दीप सिंह व संजीव सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।