करणी सेना ने फूंका सांसद रामजीलाल का पुतला
Badaun News - सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ राजपूत समाज और करणी सेना में रोष है। मंगलवार को, राजपूत समाज और करणी सेना ने सांसद का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन होली चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए पुराना थाना...

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ राजपूत समाज व करणी सेना में रोष व्याप्त है। इसको लेकर मंगलवार को नगर के मुख्य चौराहे पर राजपूत समाज व करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन को पुतला फूंका। इससे पहले राजपूत समाज व करणी सेना के लोग करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप चौहान के नेतृत्व में होली चौक पर एकत्र हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में मुख्य बाजार से होते हुए पुराना थाना चौराहे पर पहुंचकर सांसद का पुतला फूंका। इस मौके आनंद सिंह चौहान, ओम प्रताप सिंह, राहुल लोधी, अनिरुद्ध सिंह, अभय प्रताप सिंह, ऋषभ सिंह, आशीष सिंह, आलोक सिंह, सोनू मिश्रा, शिवम गौर, हिमांशु आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।