एक ही ब्रह्म हैं दूसरा कोई नहीं: देशपाल
Badaun News - नगर की नई तहसील कॉलोनी में हरि बाबा मंदिर पर रामकथा के पांचवें दिन कथावाचक देशपाल भारद्वाज ने मां पार्वती और भगवान शिव के संवाद का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि सभी राम एक ही हैं और सच्चे भक्त का...
नगर की नई तहसील कॉलोनी में हरि बाबा मंदिर पर आयोजित रामकथा के पांचवें दिन कथावाचक देशपाल भारद्वाज ने मां पार्वती द्वारा भगवान राम को लेकर शिवजी से किए गए प्रश्न और उनके उत्तर वाला प्रसंग सुनाया। कथावाचक ने कहा कि भगवान भोलेनाथ ने कहा कि एक ही ब्रह्म हैं दूसरा कोई नहीं। चाहें महाराजा दशरथ के राम हों या फिर रावण का संहार करने वाले राम, सभी एक हैं। उन्होंने जय और विजय की कथा सुनाई। वाणी और व्यवहार संयम का पाठ पढ़ाया। कहा कि प्रभु का सच्चा भक्त या संत वह है जो अपमान को सहन कर जाए, उसका प्रत्युत्तर न दे। ज्योति पाठक, रमा शर्मा, रजनी, मुन्नी देवी, अंजू, रेखा, विक्की गुप्ता, योगेंद्र यादव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।