एसएम स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
बिल्सी में एसएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में राधा-कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैवतपुर गांव में मां गौरी मंदिर पर कंस वध...
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या छह स्थित एसएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में राधा-कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा एनसी से आंशिका कश्यप, कक्षा एक से प्रतीक्षा, राधव कक्षा दो से वैदिका माहेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा एनसी से रिषिक, कक्षा एक से अभिनव, कक्षा दो से दिव्यांश कश्यप, कक्षा तीन से मान्यता, कक्षा चार से अन्नपूर्णा शिल्पी, आरती, बबूली सोलंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ से निदा, अनन्या कक्षा छह से इशिका, कक्षा दो से शिवांश, कक्षा एनसी से खुशी व इच्छा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष प्रखर उपाध्याय, प्रधानाचार्य अवनेश कुमार शाक्य, प्रशासक अमृतलाल शर्मा, उप प्रधानाचार्य मीनू सोलंकी, फरीन खान, अंजलि मिश्रा, प्रियंका, शिवानी मिश्रा मौजूद थे। हैवतपुर में कंस वध के साथ रासलीला संपन्न
बिल्सी। गांव हैवतपुर में स्थित मां गौरी मंदिर पर आयोजित श्री कृष्ण लीला के अंतिम दिन कलाकारों ने कंस वध के लीला का मंचन किया। रासलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ पड़े। रासलीला में दिखाया गया कि कंस अपने दरबारी को श्रीकृष्ण और बलराम को मथुरा से बुलाने के लिए भेजता है। श्रीकृष्ण और बलराम मथुरा आकर सर्वप्रथम उसकी सेना को मारते हैं और इसके बाद कंस का वध कर देते हैं। फिर पूरे बृज क्षेत्र में लठमार होली का त्योहार मनाया जाता है। आयोजक देव ठाकुर ने बताया कि आज के समय में भक्ति का मार्ग कठिन है, जो भी इस मार्ग पर चलता है उसका जीवन ही सरल हो जाता है। समाज सेवा एवं प्रभु की भक्ति से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। इसके बिना व्यक्ति अधूरा है। श्री कृष्ण की भक्ति उच्च कोटि की भक्ति है। आज श्री कृष्ण पूरे विश्व में पूजे जा रहे हैं। जितेंद्र सिंह, सुखराज, नितेश सिंह, अभिषेक सिंह, श्याम बिहारी, रवेंद्र पाठक, राहुल गुप्ता, मुनीश गुप्ता, संजीव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।