Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंPWD Officials Under Scrutiny for Viral Video of JCB Work Instead of MNREGA Labor

पीडब्ल्यूडी अफसरों ने जेसीबी से कराया मनरेगा कार्य

दातागंज में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मनरेगा मजदूरों की जगह जेसीबी से काम कराया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। जांच के आदेश दिए गए हैं। मजदूरों का कहना है कि उन्हें रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 9 Nov 2024 01:55 AM
share Share

दातागंज सड़क मार्ग के पटलों पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मनरेगा कार्य में मस्टरोल जारी करने के बाद भी मजदूरों से कार्य न कराकर जेसीबी मशीन से कार्य करा दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक्सईएन ने जांच के आदेश दिए हैं। कस्बा म्याऊं से दातागंज हाइवे की दूरी लगभग 26 किलोमीटर है, जो सड़क के किनारे बने पटलों पर काफी घास और झाड़ी उग आई थी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस कार्य का सर्वे कराकर मनरेगा योजना के तहत मजदूरों से कार्य कराने का आदेश दे दिया। मनरेगा मजदूरों के मस्टरोल भी जारी कर दिए लेकिन पीडब्ल्यूडी के जेई घनश्याम ने ठेकेदार से मजदूरों से काम कराने की बजाय जेसीबी से पटलों को सफाई कराकर मिट्टी डलवा दी। जिसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर डीएम व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नरेश पाल को भेज दिया।

वायरल वीडियो व फोटो देखकर एक्सईएन नरेशपाल ने एई को जांच करने के निर्देश दिए। एई ने तत्काल जेई और ठेकेदार को बुलाकर जानकारी जुटाई और जेसीबी से तत्काल कार्य कराने को मना कर दिया है। रामपाल, घनश्याम, पुत्तूलाल, अनोखेलाल आदि दर्जनों मनरेगा के मजदूरों का कहना है हम लोगों को रोजगार देने की खातिर सरकार मनरेगा योजना से कार्य कराती है लेकिन पीडब्ल्यूडी की मनमानी से हम लोग बेरोजगार बैठे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें