पाइप लाइन डालने के लिए खोद डाली पीडब्ल्यूडी की सड़क
जल जीवन मिशन के तहत बिलहत में पाइप लाइन डालने के लिए कार्यदायी संस्था ने पीडब्ल्यूडी की सड़क खोद दी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई है और नोटिस देने की तैयारी कर रहे हैं। सड़क के किनारे...
जल जीवन मिशन में हर घर जल के तहत डाली जा रही पाइप लाइन के लिए कार्यदायी संस्था ने बिलहत में पीडब्ल्यूडी की सड़क खोद डाली है। जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी अफसरों ने आपत्ति जतायी है। इसके साथ ही नोटिस देने की तैयारी की है। बिनावर विलहत तुगलापुर मूसाझाग मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा नौ किलोमीटर तक करीब 20 करोड़ में चौड़ीकरण का कार्य जारी है। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने पत्थर डलवा दिया है और पीसी की तैयारी है, लेकिन इससे पहले ही जल जीवन मिशन में हर घर जल के तहत डाली जा रही पाइप लाइन के लिए कार्यदायी संस्था ने सड़क के किनारे ही किलोमीटर छह में खुदाई कर डाली है। इसकी जानकारी साइट मेंट ने पीडब्ल्यूडी अफसरों को उपलब्ध करायी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी अफसरों ने एक्शन लिया है। पीडब्ल्यूडी अफसरों के मुताबिक पाइप लाइन डालने वाले कार्यदायी संस्था ने सड़क किनारे पाइप लाइन डालने की अनुमति नहीं ली है। सड़क किनारे खुदाई से काफी नुकसान हुआ है। कार्यदायी संस्था द्वारा खोदी गयी सड़क सही कराने के लिए नोटिस भेजा जाएगा, अगर खोदी गयी सड़क सही नहीं करायी गयी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।