आरएफसी के क्रय केंद्र पर दो दिन से खरीद बंद
Badaun News - कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगे आरएफसी के क्रय केंद्र पर दो दिन से प्रभारी नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से गेहूं खरीद बंद पड़ी हैं। किसान गेहूं...
उझानी। हिन्दुस्तान संवाद
कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगे आरएफसी के क्रय केंद्र पर दो दिन से प्रभारी नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से गेहूं खरीद बंद पड़ी हैं। किसान गेहूं बिक्री के लिये परेशान हैं।
उझानी मंडी में किसानों का सरकारी दर पर गेहूं खरीदने के लिये शासन की ओर से चार सेंटर खोले गये हैं। जिनमें से दो दिन से आरएफसी के क्रय केंद्र पर प्रभारी न होने से खरीद नहीं हो पा रही है। किसान केंद्र पर गेहूं न बिकने पर आढ़तियों को औने पौने भाव में गेहूं बेच रहे हैं। मंडी सचिव आरके तिवारी ने बताया कि मंडी परिषद के सेंटर पर अब तक 1500 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। सेंटर लगातार खुल रहा है। आरएफसी के क्रय केंद्र प्रभारी के बीमार होने की सूचना मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।