आज से नाम की खरीद, तैयारी न इंतजाम
बदायूं जिले में सरकार की समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों की गेहूं खरीद गुरुवार एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो रही है और 15 जून तक...
बदायूं जिले में सरकार की समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों की गेहूं खरीद गुरुवार एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो रही है और 15 जून तक चलेगी। यह गेहूं खरीद सुबह नौ बजे से शुरू होकर पांच बजे तक रोजोना होगी। प्रशासन पहले दिन 121 गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद की जायेगी। इसके लेकर पूर्व संध्या पर केंद्रों पर तो सन्नाटा पसरा रहा है लेकिन प्रशासन की माने तो सचिवों की तैनाती की जा चुकी है और वारदाना भरपूर है। खरीदी से पूर्व केंद्रों पर कोई व्यवस्था नहीं हो पायी। गेहूं खरीद के लिये जिले में अब तक 800 किसानों ने पंजीकरण करा दिया है। इस बार सरकार ने लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। किसान जितना गेहूं क्रय केंद्रों पर देना चाहें वे बेच सकते हैं।
इलाके में शुरू हो गई गेहूं की कटाई
बदायूं सदर तहसील और उझानी ब्लाक इलाके में गेहूं की कटाई शुरू हो गयी है। अगले सप्ताह में क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री को आना शुरू हो जायेगा। अभी गेहूं की कटाई व गेहूं की गहाई में कुछ वक्त लग रहा है। सरकारी आदेश पर एक अप्रैल से क्रय केंद्र सुचारू हो रहे हैं।
टीनशेड तैयार, व्यवस्थाओं को इंतजार
नवीन मंडी समिति में गेहूं खरीद के लिये जिला मुख्यालय पर नवीन मंडी समिति में दो क्रय केंद्र खोले गये हैं। यहां एक विपणन शाखा का और एक एसएफसी का केंद्र खोला है। केंद्र को लेकर व्यवस्थायें कर दी गयी हैं। केंद्र पर बैठने की टीनशेड में व्यवस्था कर दी गयी है, साथ ही बोर्ड लगाकर संकेतक भी बनाये गये हैं। गेहूं के लिये वारदाना भरने के लिये गोदाम दे दिया गया है साथ ही ठेकेदार ने लेवर को तैयार कर लिया है।
चार-चार केंद्र, व्यवस्थाएं एक भी नहीं
उझानी कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में मंडी परिषद सहित चार गेहूं केंद्र संचालित होंगे।क्रय केंद्र खोलने के लिए मंडी सचिव ने यात्री शेड गल्ला व्यापारियों से खाली करा लिया है। उझानी इलाके में मंडी सहित गेहूं के नौ क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं। संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी बरेली ने सभी क्रय इंचार्जों से कांटा व वारदाना लेकर एक अप्रैल से क्रय केंद्र सुचारू करने के आदेश दिये हैं। सचिव आरके तिवारी ने बताया कि मंडी समिति परिसर में एक मंडी परिषद का गेहूं क्रय खोला गया है। उसके अलावा विपणन शाखा आरएफसी, उपभोक्ता सहकारी संघ, सहकारी क्रय विक्रय समिति का एक-एक क्रय केंद्र खोला गया है। यहां चार-चार केंद्र खुले हैं लेकिन व्यवस्था एक पर भी नहीं मिली है।
व्यवस्था दूर, ताला तक नहीं खुला
आज से गेहूं खरीद होगी। मगर म्याऊं के क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति पर कक्ष का गेट तक नहीं खुला है। यहां अभी से ताला लटका हुआ है, शाम तक सामान तक नहीं पहुंचा है और सचिव ने जाकर भी व्यवस्था नहीं करायी, जबकि सरकार की समर्थन मूल्य योजना की बाल पेटिंग होनी थी लेकिन नहीं हो पाई है। यहां बैनर भी नहीं लगाया है पानी पीने की व्यवस्था भी नहीं रखी है।
आबादी में फंसे केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं
उसावां मुख्यालय पर विपणन शाखा का क्रय केंद्र गेहूं खरीद को प्रशासन ने खोला है। मगर क्रय केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। बुधवार को यहां सन्नाटा तो पसरा ही था साथ ही यहां गेहूं का वाहन पहुंचने की व्यवस्था तक नही की गयी। यहां वर्तमान स्थिति के हिसाब से किसान वाहन लेकर नहीं पहुंच सकता है। पूर्व संध्या पर इसके बाद भी तैयारियां नहीं की है।
पीसीएफ के क्रय केंद्र पर सन्नाटा
दातागंज क्षेत्र में सर्वाधित गेहूं खरीद होती है। इसी हिसाब से यहां क्रय केंद्र भी खोले जाते हैं। भी उसावां के गांव बीरमपुर भदेली में गेहूं खरीद के लिये पीसीएफ के क्रय केंद्र को तय किया है। यहां एक अप्रैल से खरीद शुरू होनी है लेकिन पूर्व संध्या पर बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा है। यहां गेहूं खरीद को लेकर व्यवस्थायें नहीं की गईं। सचिव भी पूरे दिन नजर नहीं आये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।