कोरोना टीकाकरण को निशुल्क पंजीकरण करेंगे जनसेवा केंद्र
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैक्सीन एक कारगर हथियार है। ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर पंजीकरण को कई मुश्किलें सामने आ रहीं थीं, इस समस्या...
बदायूं। संवाददाता
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैक्सीन एक कारगर हथियार है। ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर पंजीकरण को कई मुश्किलें सामने आ रहीं थीं, इस समस्या को देखते हुए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए सीएससी (कामन सर्विस सेंटर अर्थात जन सुविधा केंद्र) पर पंजीकरण कराने की निशुल्क सुविधा दी है।
जिले में कोरोना टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग करा रहा है। कोरोना टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण कराना होता है। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का आनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकरण में आ रही समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों की सहायता के लिए ग्रामीण स्तर पर स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कामन सर्विस सेंटर पर टीकाकरण को पंजीकरण कराने का निर्णय लिया है। अब पात्र ग्रामीण किसी भी सीएससी पर अपना व परिवार का टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। यह पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क किये जायेंगे। यह पूरी तरह निशुल्क है। यह सेवा जिले के 900 सेंटरों पर दी जा रही है।
पांच हजार से ज्यादा का पंजीकरण
जिले में सीएससी के जिला प्रबंधक शोभित माहेश्वरी ने बताया कि 15 मई से पूरे प्रदेश में पंजीकरण का अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत जिले में कुल 546 कामन सर्विस सेंटर पर 5000 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण अब तक हो चुका है। अब तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सकेगा।
पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर जरूरी
अगर कोई व्यक्ति कोरोना टीके के लिए अपना पंजीकरण कराना चाहता है तो एक मोबाइल और एक आइडी लेकर सीएससी केंद्र पर जाना होगा। एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीकरण किया जा सकता है।
पंजीकरण के लिए चुन सकते हैं मनचाहा केंद्र
अगर आप ने आनलाइन अपना पंजीकरण करवा लिया है तो आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने पास का कोविड टीकाकरण स्थल और समय चुन सकते हैं। अपने समय से जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। बदायू में 18 प्लस युवा और युवतियों को टीका नहीं लग रहा है इसीलिए अभी सिर्फ पंजीकरण हो रहे हैं।
वैक्सीनेशन के लिए कामन सर्विस सेंटर पर भी पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है, 45 वर्ष से अधिक के सभी पात्र लोग नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करा लें। पंजीकरण निशुल्क होगा अगर कोई शुल्क मांगता है तो शिकायत करें, तत्काल संबंधित सेंटर संचालक पर कार्रवाई होगी।
शोभित माहेश्वरी, सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।