जन समस्याओं के समाधान तक बेमियादी धरना रहेगा जारी
Badaun News - ककराला में आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्र की मांग को लेकर धरना 12वें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस के अजीत यादव ने बताया कि यहां की एक लाख की आबादी के लिए कोई आधार केंद्र नहीं है, जिससे लोग परेशान हैं।...
कस्बा में आधार कार्ड बनाने को केंद्र बनने तक धरना जारी रहेगा। शुक्रवार को जन समस्याओं के समाधान को लेकर बेमियादी धरना 12वें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि ककराला की एक लाख की आबादी पर कोई आधार बनाने का केंद्र नहीं है। इसकी वजह से लोग परेशान हैं इधर-उधर चक्कर काटते घूम रहे हैं। इस मौके पर ककराला नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन महबूब सकलैनी, यूपीडीएफ के प्रदेश संयोजक रफिकुज्जमा खान, मौलाना नजीरुल खान, मुगीश खान, छोटू, लाल मोहम्मद अंसारी, डॉ. सोहराब खान, नुरुल हसन, फ़ैजियाब खान, अनीस खान, वसीम खान, तजम्मुल अंसारी, शाबान खान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।