सर्विस रोड न बनाने पर गंगा एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम
Badaun News - गांव धिमरपुरा के लोगों ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड न बनने पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बिना उन्हें आने-जाने में समस्याएँ हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन को कई बार समस्या के...
गांव धिमरपुरा में गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे सर्विस रोड न बनने से गुस्साए लोगों ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि सर्विस रोड न बनने की वजह से हम लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामाना करना पड़ेगा। ऐसे में सर्विस रोड बनना जरूरी है। बिसौली तहसील क्षेत्र के धिमरपुरा और भटानी गांव के समीप से गंगा एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेस-वे पर धिमरपुरा गांव के ग्रामीणों ने गांव का रास्ता बंद होने एवं गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे सर्विस रोड न बनने पर जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और गंगा एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों को लिखित में समस्या का समाधान कराये जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर जाम लगने की सूचना पर पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए डीएम से उनके कार्यालय में भेंट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।