तत्कालीन बीएसए, लिपिक के विवाद में प्रधान सहायक निलंबित
तत्कालीन बीएसए रामपाल सिंह राजपूत एवं लिपिक अमित भास्कर के विवाद में कार्यालय के प्रधान सहायक गौरव यादव पर निलंबन की गाज गिर गयी है। निलंबन आदेश...
बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद
तत्कालीन बीएसए रामपाल सिंह राजपूत एवं लिपिक अमित भास्कर के विवाद में कार्यालय के प्रधान सहायक गौरव यादव पर निलंबन की गाज गिर गयी है। निलंबन आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव प्रताप बघेल ने जारी कर दिया है। प्रधान लिपिक के निलंबन के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।
फरवरी में तत्कालीन बीएसए रामपाल सिंह राजपूत द्वारा कार्यालय में तैनात लिपिक अमित भास्कर का नियम ताक पर रखकर प्रशासनिक आधार पर तबादला उझानी बीआरसी केंद्र पर कर दिया था। शासन से तबादले पर रोक थी। इस मामले में प्रधान सहायक गौरव यादव की संलिप्तता भी थी। लिपिक अमित भास्कर ने महानिदेशक शिक्षा को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।
महानिदेशक शिक्षा विजय किरण आनंद ने एडी बेसिक बरेली एसएन सिंह द्वारा जांच करायी।
तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की तो शिकायत सही पायी गई। एडी बेसिक ने बीएसए और प्रधान सहायक को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये कार्रवाई के लिये रिपोर्ट भेज दी। इसके बाद बुधवार को बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप बघेल ने प्रधान सहायक को निलंबित करते हुये आदेश जारी कर दिया। निलंबन की अवधि में प्रधान सहायक सहायक निदेशक शिक्षा कार्यालय से अटैच रहेगा।
विभाग में मची खलबली
बेसिक शिक्षा सचिव ने मामले की जांच और प्रधान सहायक को आरोप पत्र दिये जाने के निर्देश एडी बेसिक को दिये हैं। प्रधान सहायक पर कार्रवाई के बाद विभाग में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि अभी कुछ और भी गाज गिर सकती है।
अभी मुझे आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, वैसे सुना है कि शासन ने प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया है। तभी कुछ कह पाऊंगा जब आदेश मिल जायेगा।
जयप्रकाश, प्रभारी बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।