Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPrincipal Abuses CM Helpline Agent During Call Legal Action Taken

हेडमास्टर ने की सीएम हेल्पलाइन की महिला एजेंट से अभद्रता

Badaun News - मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से कॉल करने वाली महिला एजेंट के साथ सहसवान के एक प्रधानाचार्य ने अभद्रता की। महिला ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। घटना के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 9 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर से आई काल में बोलने वाली महिला एजेंट से सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कनगवां जूनियर हाईस्कूल में तैनात प्रधानाचार्य ने गालीगलौज कर अभद्रता कर दी। दी। इस घटना से आहत महिला एजेंट ने प्रधानार्चा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला की जांच को प्रधानाचार्य से जानकारी की। उनकी मनोदशा सही नहीं होने के कारण गलत बोल दिया था। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जनसुनवाई कस्टमर केयर लखनऊ में तैनात महिला एजेंट ने छह दिसंबर को मूलरूप से उघैती थाना क्षेत्र के गांव सिद्ध बरौलिया निवासी जनार्दन शर्मा को काल की। पुलिस के मुताबिक जनार्दन शर्मा वर्तमान में बिसौली कस्बे में रह रहे हैं। वे सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कनगवां जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। काल सेंटर से महिला एजेंट ने काल की थी। उस दौरान प्रधानाचार्य अपने स्कूल में थे। जैसे ही सरकार की योजना जीरो पावर्टी अभियान के तहत जानकारी दी, जो प्रधानाचार्य ने अभद्रता शुरू कर दी। महिला एजेंट ने उन्हें समझाने की कोशिश की। उन्हें बताया कि वह सीएम हेल्पलाइन नंबर से काल कर रही हैं। जब उसने विरोध किया तो प्रधानाचार्य ने गालीगलौज कर दी। उसने लखनऊ से एसएसपी बदायूं डॉ. बृजेश सिंह से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर बिसौली कोतवाली में प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें