विधायक ने कछला स्थित गंगा में छोड़ी मछली
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत, विश्व मात्स्यिकी दिवस पर कछला गंगा घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक हरीश शाक्य ने गंगा में 7,500 मछली के बच्चे छोड़े। इस अवसर पर नगर पंचायत...
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत कछला गंगा घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व मात्स्यिकी दिवस पर गुरुवार को गंगा नदी में साढ़े सात हजार मत्स्य अंगुलिकाओं को संचय कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के द्वारा नदी में मछलियों के बच्चों को छोड़ा गया। नगर पंचायत अध्यक्ष कछला, ग्राम प्रधान जामनी, हुसैनपुर पुख्ता सहित शामिल रहे। मुख्य कार्यकारी अमित शुल्का ने बताया कि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत मछलियों के बच्चों को छुड़वाया गया। इस मौके पर संजीव कुमार, शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।