Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंPrime Minister Internship Scheme 2024 Opportunities for High School and Intermediate Graduates

10 वीं एवं 12 वीं पास बेरोजगारों को इंटर्नशिप की सुविधा

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट पास युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। डीआईओएस ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं। चयनित युवाओं को 12 महीने तक हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 25 Nov 2024 01:12 AM
share Share

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट पास युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने शिक्षा निदेशक के पत्र के क्रम में जिले के सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए आदेश जारी कर दिया है। डीआईओएस ने कहा कि अधिक से अधिक पात्र युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ दिलाया जाये। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना-2024 युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर लेकर आयी है। इस योजना के तहत टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका माध्यमिक शिक्षा से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण, वर्तमान में विद्यालयी शिक्षा ग्रहण न करने एवं पूर्ण कालिक रोजगार से न जुड़े युवाओं के लिए मिलेगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत चयनित युवाओं के लिए 12 महीने तक हर माह पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इसमें से कंपनी अपने सीआरएस फंड से 500 रुपये देगी, बाकी 4500 रुपये का सरकार द्वारा दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंटर्नशिप का मौका प्रदान कराकर बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें