Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPrime Minister Housing Rural 2 0 Scheme Training Initiated for Effective Implementation

लखनऊ में आज मिलेगा बदायूं की टीम को प्रशिक्षण

Badaun News - प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 2.0 योजना के अंतर्गत प्रशासन की टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लखनऊ में राज्य स्तर पर सीडीओ को प्रशिक्षण दिया गया, अब जनपद और ब्लाक स्तर की टीमों को भी प्रशिक्षित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 4 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 2.0 योजना धरातल पर आने लगी है इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। प्रशासन की टीम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए लखनऊ में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण पिछले दिनों सीडीओ को दिया गया अब जनपद स्तरीय टीम व ब्लाक स्तरीय टीम को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए पूर्व संध्या पर लखनऊ को जिला स्तरीय टीम रवाना हो गई है। जनपद में अब छूटे परिवारों को गांव-गांव प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 2.0 योजना लागू की है। योजना पूरी तरह से डिजिटल है आवेदन से लेकर सर्वे और धनराशि जारी होने तथा स्वीकृत तक सबकुछ ऑनलाइन प्रक्रिया है। इसलिए राज्य स्तर से लेकर जनपद स्तर तक प्रशिक्षण रहेगा। पिछले दिनों शासन स्तर पर सीडीओ केशव कुमार प्रशिक्षण ले चुके हैं। शुक्रवार को जनपद स्तर से टीम लखनऊ को रवाना हो गई है। जिसमें परियोजना निदेशक के प्रभारी अधिकारी बृजेंद्र शुक्ल, उनके लिपिक आशीष कुमार, बीडीओ जगत प्रवीन कुमार, बीडीओ म्याऊं-उसावां मनीष कुमार सहित अधिकारी लखनऊ को रवाना हुए हैं। आज शनिवार को लखनऊ में आवेदन से लेकर सर्वेयर सहित पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें