Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPregnant woman 39 s death uproar at the sub-center

उपकेंद्र पर गर्भवती महिला की मौत, हंगामा

Badaun News - महिला की डिलीवरी करने के बजाये कमिश्नखोरी का खेल डॉक्टर सहित स्टाफ परिजनों के साथ खेलते रहे और महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 6 May 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on

आसफपुर। महिला की डिलीवरी करने के बजाये कमिश्नखोरी का खेल डॉक्टर सहित स्टाफ परिजनों के साथ खेलते रहे और महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया है। मामला हंगामा के बाद थाने तक पहुंचा और आरोप लगाया कि डॉक्टर की परवाही की वजह से मौत हुयी है। पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ब्लॉक क्षेत्र के गांव बीघा नगला कोतवाली बिसौली की मिथलेश पत्नी अमर सिंह ने 102 एंबुलेंस को बुला लिया, एंबुलेंस ने मिथलेश को उप स्वास्थ्य केंद्र मोहकमपुर में भर्ती कराया। जहां पर तीन एचडब्लयू ने मिथलेश की हालत को गंभीर देखते हुये रेफर करने को कहा है। रेफर किया तो वहीं पीड़ित परिवार ने उन पर पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगा दिया। बताया कि एक हजार रुपये जमा कर लिये और चार हजार और मांगे। इसके बाद वे एचडब्लयू वहां से चली गयीं। महिला की हालत ज्यादा खराब हो गयी और वे बैड से नीचे गिर गयीं। कमरे में पड़ी घंटों तड़पती रही। काफी देर बाद एचडब्लयू उप स्वास्थ्य केंद्र वापस पहुंची तब तक पीड़ित महिला ने पुत्र को जन्म दिया। थोड़ी देर बाद मिथलेश की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गयी। मंजू यादव ने उस महिला को छुआ तक नहीं। मिथलेश के परिवार वालों ने महिला डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मिथलेश की मौत बतायी और जमकर हंगामा काटा।

हंगामा सुनकर गांव की भीड़ एकत्र हो गई और शव लेकर थाने पहुंचे और वहां महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर ले ली है। थाना प्रभारी अजय चाहर ने बताया अमर सिंह की तरफ से लिखित तहरीर मिली है शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा ने बताया उपस्वास्थ्य केंद्र मोहकमपुर में डिलेवरी के दौरान महिला की मौत हो गयी थी, ये मामला मेरे संज्ञान में है मै बहार हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें