गर्भवती की मौत, झोलाछाप पर गलत इलाज का आरोप
परिजनों ने जमकर किया हंगामा, आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा परिजनों ने जमकर किया हंगामा, आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा परिजनों ने जमकर किया हंगामा,...
कछला(उझानी)। हिन्दुस्तान संवाद
झोलाछाप के इंजेक्शन से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने के बाद बरेली में मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने शव कछला ले जाकर हंगामा काटा। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में पेट व सीने में पानी भरा निकला। बीमारी से मौत की पुष्टि हुयी है। परिजन शव अपने साथ ले गये।
कछला निवासी दुष्यंत की पत्नी सोनी 22 वर्ष गर्भवती थी। मंगलवार को उसको बुखार आया तो परिवार वाले कछला चौराहे पर स्थित एक झोलाछाप महिला पास उसे लेकर पहुंचे। यहां महिला ने सोनी को इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग पहले महिला को उझानी में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने इलाज से इंकार कर दिया तो उसे बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार सुबह परिजन बरेली से शव लेकर कछला पहुंचे और झोलाछाप की दुकान पर जमकर हंगामा किया। उसे पकड़कर पुलिस सौंप दिया। आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।