कछला में गंगा किनारे फेंक रहे पीपीई किट
Badaun News - कछला गंगाघाट पर स्थित श्मसान भूमि पर कोरोना वायरस के मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है लेकिन पीपीई किटों को अंतिम संस्कार के बाद नष्ट नहीं...
कछला। कछला गंगाघाट पर स्थित श्मसान भूमि पर कोरोना वायरस के मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है लेकिन पीपीई किटों को अंतिम संस्कार के बाद नष्ट नहीं किया जा रहा। उन्हें गंगा किनारे फेंक दिया जाता है। जिससे गंगा घाट पर जाने अंतिम संस्कार को जाने वाले लोगों के संक्रमित होने का खतरा है।
गंगा घाट के दुकानदारों ने बताया कि बगैर रोकटोक गंगा किनारे श्मशान घाट पर रोजाना कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के शवों का कोविड गाइड के तहत अंतिम संस्कार को तो किया जाता है। वहीं पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार करने वाले किटों को गंगा किनारे ही फेंक जाते हैं। जिन्हें जो हवा उड़कर गंगाघाट आ जाती हैं। स्थानीय दुकानदारों व गंगा तट पर रहने वाले पंडाओं ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन से पीपीई किटों को अंतिम संस्कार के समय ही नष्ट कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।