कछला के श्मशान घाट पर बिखरीं पड़ीं पीपीई किट
Badaun News - कछला घाट स्थित श्मशान घाट पर स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार के बाद उसकी कोरोना किट नष्ट करने की जगह इधर, उधर फेंक देते...
कछला के श्मशान घाट पर बिखरीं पड़ीं पीपीई किट
कछला घाट स्थित श्मशान घाट पर स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार के बाद उसकी कोरोना किट नष्ट करने की जगह इधर, उधर फेंक देते हैं। संक्रमित मृतक की पीपीई किट से अन्य लोगों व जानवारों में कोरोना फैलने की आशंका है।
जिले के राजकीय मेडीकल कालेज अन्य अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। स्वास्थ्य कर्मी मृतक कोरोना संक्रमित लोगों का शव कछला के श्मशान घाट ले जाते हैं। कोरोना संक्रमित मृतक और उसे ले जाने वाले स्वास्थ्य कर्मी सभी पीपीई किट में होते है। अंतिम संस्कार से पहले मृतक की पीपीई किट निकालना बताया जाता है। अंतिम संस्कार के बाद स्वास्थ्य कर्मी भी अपनी पीपीई किटी भी उतार देते हैं। यह पीपीई किट कछला के श्मशान घाट पर जहां-तहां फेक दी जाती हैं, जो काफी समय तक ऐसी ही पड़ी रहती है। इन पीपीई किटों को बंदर व अन्य जानवर इधर उधर करते रहे हैं। इन पीपीई किट में भी कोरोना वायरस आने की आशंका रहती है। इसलिए इन्हे इस्तेमाल के बाद नष्ट करने का नियम है। इसके बाद भी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कछला निवासियों ने डीएम और सीएमओ से पीपीई किट को नियमानुसार नष्ट कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।