Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंPower Outage in Ujhani Residents Face Severe Water Crisis

तीन दिन से कछला इलाके की बत्ती गुल

उझानी क्षेत्र के कछला नगर पंचायत में तीन दिन से बिजली की आपूर्ति ठप है। तेज हवा और बारिश के चलते समस्या उत्पन्न हुई, जिससे पेयजल संकट भी पैदा हो गया है। लोग विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 19 Sep 2024 08:07 PM
share Share

नगर पंचायत के लोगों की तीन दिन से बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है। उझानी क्षेत्र के कछला नगर पंचायत में पिछले तीन दिन बिजली आपूर्ति ठप है। पिछले दिनों तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते इलाके की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। इससे नगर पंचायत की पेयजलापूर्ति भी लड़खड़ा गई है। जिससे लोगों के सामने पेयजल संकट पैदा हो गया है। लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की। लेकिन तीन दिनों तक विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। अधिशासी अभियंता उझानी एके गौतम ने बताया कि बारिश के चलते लाइन ब्रेक डाउन हो गई थी। जिससे आपूर्ति ठप रही। फॉल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें