Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंPower Outage in Ujhani 7-Hour Disruption Due to Line Fault

बरसात में मेन लाइन में ब्रेकडाउन, सात घंटे ठप रही बिजली

उझानी 132 पावर स्टेशन से नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र को आ रही 33 केवीए मेनलाइन में हवा और बारिश के कारण ब्रेकडाउन हो गया। इससे नगर की बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे तक ठप रही। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 18 Sep 2024 07:25 PM
share Share

उझानी 132 पावर स्टेशन से नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र को आ रही 33 केवीए मेनलाइन मामूली हवा और बरसात होने के कारण ब्रेकडाउन में चली गई। जिसकी वजह से नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे तक पूरी तरह ठप रही। बुधवार दिन में करीब 12 बजे उझानी पावर स्टेशन से नगर को आ रही मुख्य लाइन पर गांव रोहान के पास अचानक एक पेड़ की टहनी हवा में टकराने से लाइन में फाल्ट हो गया। करीब सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर के लोगों का कहना है कि उझानी-बिल्सी के बीच मुख्य लाइन में आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार लाइन में फाल्ट होने से ब्रेकडाउन में चली गई। नगरवासी विधायक हरीश शाक्य एवं विभागीय अधिकारियों से नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र को उलैया-हैदलपुर पावर स्टेशन से जुड़वाने की मांग कर चुके है, मगर किसी ने भी उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया है। इधर, जेई दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य लाइन में किसी बरसात और हवा के कारण फाल्ट आ गया था, आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें