मुख्य लाइन में खराबी, 12 घंटे ठप रही बिजली
Badaun News - उझानी में मुख्य बिजली लाइन में अचानक खराबी के कारण नगर क्षेत्र में 12 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। इससे जलापूर्ति प्रभावित हुई और लोगों को पीने के पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे सप्लाई...
उझानी से बिजलीघर को आ रही मुख्य लाइन में अचानक से खराबी आने के कारण नगर क्षेत्र की सप्लाई करीब 12 घंटे ठप रही। जिसके चलते नगर में जलापूर्ति भी प्रभावित रही और लोग पीने के पानी तक को परेशान रहे। सुबह करीब दस बजे सप्लाई फिर से सुचारू हो सकी लेकिन बीच-बीच में दोपहर तक कई बार बिजली आती जाती रही। शनिवार रात 10 बजे पूरे नगर क्षेत्र की सप्लाई ठप हो गई। उपभोक्ताओं को लगा कि कटौती हो गई है लेकिन पूरी रात बिजली नहीं आई तब लोगों को बेचैनी हुई। तमाम उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो पता चला, उझानी से आ रही मुख्य लाइन में खराबी आ गई है। लगभग 12 घंटे बिजली नहीं आई। उपभोक्ताओं का कहना है कि उझानी से आ रही लाइन में अक्सर खराबी आ जाती है जिसकी वजह से सभी उपभोक्ताओं को और भी ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।