Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPower Crisis in Badaun Residents Struggle with Heat and Frequent Outages

ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान

Badaun News - ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेश

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 7 April 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान

बदायूं,संवाददाता। जिले में लोग गर्मी से बेहाल है। तापमान बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली संकट बढ़ने लगा है। ऐसे में बिजली कटौती, लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं। दिनभर में कई बार बिजली का आना-जाना जारी है। लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग लोगों को रुला रही है।

रविवार तड़के शहर के कई मोहल्लों में बिजली कटौती ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। वहीं, अधिकारियों द्वारा लगातार बिजली व्यवस्था में सुधार के दावे किए जा रहें हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ने लगी है। जिससे बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। ओवरलोडिंग से लोकल फॉल्ट भी काफी बढ़ गए हैं। लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या भी उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनी है। लो-वोल्टेज का आलम ये है कि लोगों के घरों में लगे समर्सिबल, फ्रिज आदि नहीं चल पा रहे हैं। पंखे व कूलर भी धीरे चलते हैं। बिजली होने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। शहर के कई मोहल्लों में ट्रिपिंग का हाल भी खराब है। दिनभर में कई बार बिजली की आंख मिचौली जारी है। रात में कई बार बिजली कटौती की जा रही है। जिसकी वजह से लोगों की नींद हराम है। शनिवार रात शहर के मोहल्ला आदर्श नगर,आवास विकास कॉलोनी, बाबा कॉलोनी, नेकपुर, गांधी नगर, चित्रांश नगर, जिला परिषद कॉलोनी आदि में बिजली की आवाजाही जारी रही। बिजली न होने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। लोगों को रविवार सुबह एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वह उपकेंद्र पर फोन करते हैं तो कर्मचारी पहले तो फोन ही नहीं उठाते, अगर किसी तरह उपकेंद्र का फोन उठ भी जाए तो कर्मचारी ठीक ढंग से बात भी नहीं करते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें