सप्ताह भर से उप डाकघर से नहीं बटी डाक
उप डाकघर उसहैत में विभागीय लापरवाही के कारण एक सप्ताह से डाक का वितरण नहीं किया गया है। इस वजह से महत्वपूर्ण दस्तावेज, जैसे एटीएम और नोटिस, डाक में फंसे हुए हैं। पोस्ट मास्टर ने उच्च अधिकारियों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 14 Nov 2024 06:17 PM
Share
उसहैत, संवाददाता। विभागीय लापरवाही के चलते उप डाकघर उसहैत एक सप्ताह से डाक धूल फांक रही है। डाक में किसी का जरूरी नोटिस, एटीएम समेत अन्य कोई दस्तावेज हो सकता है। उप डाकघर ने डाक प्राप्त होने के बाद भी वितरण नहीं कराया है।
उसहैत उप डाकघर में कटरासआदतगंज, भुंडी, सरेली, नौली फतुहाबाद, खेड़ा जलालपुर, रिजोला और लिलवां जुड़ा है। यहां की डाक व्यवस्था उसहैत उप डाकघर से ही संचालित होती है। डाक सेवा बंद होने से महत्वपूर्ण डाक फसी है। उप डाकघर के पोस्ट मास्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को समस्या के समधान के लिए अवगत करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।