लऊआ बरसुआ की जर्जर सड़क की मरम्मत की विभाग को सुध नहीं
उझानी में सड़कें खस्ता हाल हैं और मरम्मत के अभाव में चलना दूभर हो गया है। लऊआ बरसुआ संपर्क मार्ग लगभग 300 मीटर तक गायब है और उझानी बाईपास से बिहार हरचंदपुर मार्ग भी टूटा हुआ है। ग्रामीणों ने लोक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 23 Aug 2024 07:44 PM
Share
उझानी। जहां एक ओर सड़कों के निर्माण एवं विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। वहीं इलाके के कुछ संपर्क मार्ग पूरी तरह से मरम्मत के अभाव में खस्ता हाल हो चुके हैं। जिन पर चलना भी दूभर है। लऊआ बरसुआ संपर्क करीब 300 मीटर की दूरी तक पूरी तरह गायब हो चुका है। जहां सड़क के नाम पर उखड़े पत्थरों के अवशेष मात्र हैं। वहीं, उझानी बाईपास से बिहार हरचंदपुर मार्ग का भी यही हाल है। टूटी सड़कों के कारण आए दिन दो पहिया वाहन फिसलने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।