मदर एथीना स्कूल में बच्चों ने की पूल पार्टी
Badaun News - मदर एथीना स्कूल में बच्चों के लिए एक पूल पार्टी का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्नों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर मस्ती की। उन्हें जूस दिया गया और उन्होंने गानों पर डांस किया। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने कहा...

मदर एथीना स्कूल में नौनिहालों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। नन्हें-मुन्नों ने रंग-बिरंगे वस्त्रों को धारण कर जमकर मस्ती की। बच्चों को जूस वितरित किया गया। बच्चों ने आज ब्लू है पानी-पानी एवं पानी रे पानी तेरा रंग कैसा आदि गानों पर डांस किया। बच्चों ने गर्मी के मौसम को मात दे दी। बच्चों ने पानी के छपाकों का जमकर आनंद लिया। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने कहा कि गर्मी के इस मौमस में गर्मी को आनंदमय बनाने के लिए बच्चों को पूल में मजा करना उनकी गर्मियों की छुट्टियों को आनंद से परिपूर्ण करने की ओर एक पहल है।
ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चे सुखद स्मृतियां ले कर और वापस आने के उत्साह को संजोकर घर जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।