Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Station Land Encroachment Alert in Orchi Faizganj Behta

पुलिस चौकी की जमीन पर कब्जे की खबर से हडकंप

Badaun News - ओरछी में कुछ लोग पुलिस चौकी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने कहा कि जमीन पूरी तरह सुरक्षित है। पूर्व थाना प्रभारी के कार्यकाल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 5 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी की जमीन पर कब्जे की खबर से हडकंप

ओरछी, संवाददाता। फैजगंज बेहटा थाना खेत्र के ओरछी में पुलिस चौकी की जगह पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे। जमीन पर कब्जा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें हकडकंप मच गया है। जमीन पर कब्जा होने की सूचना पर थाना प्रभारी इंद्र कुमार एक्शन में आ गए। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस चौकी की जमीन का निरीक्षण किया।

बताया जाता है कि पूर्व थाना प्रभारी ने पुलिस चौकी का पूजन कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया था, लेकिन उनके तबादले के बाद काम अधूरा रह गया। अब तक चौकी का निर्माण दोबारा शुरू नहीं हो सका। हाल ही में खबर वायरल हुई कि चंदौसी के कुछ लोग पुलिस चौकी की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें हडकंप मच गया।

मामले में थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोग झूठी खबर फैला रहे हैं कि पुलिस चौकी की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है, जबकि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी की जमीन पूरी तरह सुरक्षित है। उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद जल्द ही चौकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें