Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Reimburses Victim s Full Amount in Cyber Fraud Case

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 35 हजार कराये वापस

Badaun News - साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ठगी का शिकार हुए संजीव भारद्वाज की 35 हजार रुपये की पूरी धनराशि वापस कराई। उन्होंने 31 जनवरी को ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 35 हजार कराये वापस

साइबर क्राइम थाना पुलिस ठगी के शिकार एक व्यक्ति की पूरी धनराशि वापस कराई है। पुलिस ने बताया कि शहर के बजरंग नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता संजीव भारद्वाज के साथ 31 जनवरी को 35 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई थी। संजीव ने घटना की शिकायत तत्काल साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित बैंक में धनराशि होल्ड करवा दी। आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 18 फरवरी को ठगी की पूरी रकम शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि बढ़ते साइबर अपराधों को रोकथाम के लिए एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना बैंक खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी आदि साझा न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें