Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Raids Sweet Shop in Dabtori Arrests Three Accused of Murder

रामपुर पुलिस ने दबतोरी से तीन युवकों को दबोचा

Badaun News - शनिवार को रामपुर पुलिस ने बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दबतोरी में एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर हत्या का आरोप है। गिरफ्तार युवक में से एक रामपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
रामपुर पुलिस ने दबतोरी से तीन युवकों को दबोचा

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दबतोरी में शनिवार को रामपुर पुलिस द्वारा एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्थानीय चौकी पुलिस भी रामपुर पुलिस के साथ थी। रामपुर पुलिस ने मिठाई की दुकान पर काम करने वाले एक युवक समेत गांव के दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर हत्या का आरोप है। मिठाई की दुकान पर काम करने वाला युवक रामपुर जिले का रहने वाला है और हत्या के एक मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर रामपुर ले गई है। दबतोरी चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक रामपुर में एक हत्या के मामले में वांछित थे। पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामपुर पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें