ट्यूबवेल से नाजायज पौनिया व कारतूस बरामद
गांव करीमपुर में वारंटियों की धरपकड़ के दौरान एक वारंटी पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके ट्यूबवेल की तलाशी ली, जहां से एक नाजायज पौनिया और कुछ कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पौनिया और कारतूस अपने...
वारंटियों की धरपकड़ को गांव पहुंची पुलिस को देखकर एक वारंटी फरार हो गया। पुलिस ने उसके ट्यूबवेल की तलाशी ली तो वहां से एक नाजायज पौनिया व कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने पौनिया व कारतूस को कब्जे में लेकर फरार वारंटी की तलाश शुरू कर दी है। थाना अलापुर क्षेत्र की पुलिस चौकी म्याऊं की पुलिस क्षेत्र के गांव करीमपुर में वारंटियों को पकड़ने गई थी। बताया जाता है कि गांव के ब्रह्म सिंह पुत्र बैजनाथ, विशाल यादव पुत्र उदयवीर, रिशाल पुत्र उदयवीर, मनोज पुत्र रिशाल, लालू पुत्र विशाल, ब्रह्म सिंह पुत्र बाबूराम के कोर्ट से वारंट आए थे। जिस पर चौकी पुलिस वारंटियों की तलाश में गांव पहुंची तो मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के बाहर बने ट्यूबवेल पर वारंटी विशाल यादव मौजूद है। सूचना पर पुलिस ट्यूबवेल पर पहुंची। बताया जाता है कि पुलिस को देखकर वारंटी फरार हो गया। पुलिस ने उसके ट्यूबवेल की तलाशी तो वहां से एक नाजायज पौनिया व कुछ बरामद हुए। पुलिस ने पौनिया व कारतूस को अपने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि वारंटी के टयूबवेल से नाजायज पौनिया बरामद हुई है। वारंटी पुलिस को देखकर फरार हो गया। वारंटी की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।