Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Mistakenly Responds to Kidnapping Report Turns Out to Be Assault Case

दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस

Badaun News - पुलिस को अपहरण की सूचना मिली, लेकिन जांच में पता चला कि यह मामला मारपीट का था। किसान प्रेमपाल को कुछ लोगों ने जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की और भागते हुए एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस

अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मामला अपहरण का नहीं मारपीट का है, तब पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर के रहने वाले 64 वर्षीय किसान प्रेमपाल अपने नलकूप पर फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग बाइक पर सवार होकर वहां आए और किसान को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर भागने लगे। वहीं नलकूप के पास अन्य किसानों ने यह नजारा देखा तो उनको लगा कि कुछ लोग किसान का अपहरण कर रहे हैं। यह जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। अपने को घिरा देखकर बाइक सवार किसान को छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने भागते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया पूछतांछ में किसान प्रेमपाल ने पुलिस को बताया कि गांव के सुरेश पुत्र नन्हे से कुछ दिन पहले उसका विवाद हो गया था। तभी उसने प्रेमपाल को जान से मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार को सुरेश और उसके ससुराली निवासी गण ग्राम मंझा थाना विशारतगंज जिला बरेली यहां पहुंचे और इन लोगों ने मिलकर प्रेमपाल को मारना पीटना शुरू कर दिया। उसको बाइक पर बैठाकर अपने साथ में ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि मामले संज्ञान में आया था दोनों ही पक्षों पर शांतिभंग में कार्रवार्र कर उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तहर की झूठी सूचना पुलिस को दी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें