Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Investigates Dowry Threat in Engagement Breakdown Case

दहेज में कार न देने पर शादी तोड़ने का आरोप, केस दर्ज

Badaun News - पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर रिश्ता तोड़ने की धमकी देने के मामले में जांच शुरू की है। लड़की के पिता कमलेश ने शिकायत की कि लड़के के परिवार ने शादी से पहले कार की मांग की। अगर कार नहीं मिली तो बारात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 25 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
दहेज में कार न देने पर शादी तोड़ने का आरोप, केस दर्ज

इलाके के दहेज की मांग को लेकर रिश्ता तोड़ने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित का आरोप है कि शादी तय होने के बाद भी लड़क पक्ष दहेज में कार की मांग कर रहा है। कहा कि अगर कार नहीं देंगे तो वह बारात लेकर नहीं आयेंगे। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। दातागंज कोतवाली के गांव नाथपुर अंगदराय के रहने वाले कमलेश बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संतोष कुमारी का रिश्ता राहुल पुत्र निरंजन निवासी भदुपरा, थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली के साथ तय किया था। शादी फरवरी 2025 में होनी थी, जिसके पहले रोक रस्म के दौरान लड़का पक्ष को एक लाख रुपये नकद, 11 चांदी के सिक्के और अन्य उपहार दिए गए थे। इसके बाद 6 दिसंबर 2024 को गोद भराई की रस्म धूमधाम से संपन्न हुई, जिसमें 54 लोग शामिल हुए। इस समारोह में लगभग दो लाख रुपये खर्च कर सभी मेहमानों का स्वागत और विदाई की गई, लेकिन अब लड़के और उसके परिवार ने कार की मांग कर दी। कार देने में असमर्थता जताई, तो शादी तोड़ने और बारात न लाने की धमकी दी। इस घटना के बाद लड़की के पिता कमलेश ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें