Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Investigates Assault on Family in Sadder Kotwali Area

घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी

Badaun News - सदर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित हिमांशु सिंह ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को रात में कुछ लोग उनके घर में घुसकर हमला कर गए। आरोपियों ने परिवार को जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 25 Feb 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी

सदर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार के साथ हुई मारपीट घटना को लेकर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने अचानक घर में घुसकर हमला कर दिया और परिवार के सदस्यों को पीटा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदर कोतवाली के मोहल्ला नाहर खां सराय के रहने वाले हिमांशु सिंह पुत्र महेश कुमार सिंह ने तहरीर में बताया कि 23 फरवरी की रात करीब नौ बजे, वह अपने माता-पिता के साथ घर पर खाना खा रहा था। तभी कोतवाली इलाके के ही चौधरी सराय मोहल्ले के रहने वाले नदीमउद्दीन अपने तीन साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने जाते-जाते धमकी दी कि आठ दिन के अंदर पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें