Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice inaction on court orders in Alapur case against Tahir for assaulting elderly woman

मुकदमा के बाद आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई

Badaun News - अलापुर थाने में न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस ने आरोपी ताहिर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मुंतखिब ने न्यायालय में ताहिर के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि ताहिर ने उसकी मां पर ईंट फेंकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 21 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमा के बाद आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई

अलापुर थाने में न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमें में पुलिस ने अब तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दे रही है। अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले मुंतखिब ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर कर आरोपी ताहिर पुत्र अकबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। न्यायालय में मुंतखिब के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए ताहिर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश थे। इसके बाद भी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सिर्फ मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। पीडित मुंतखिब ने बताया कि 19 नवंबर 2024 की शाम ताहिर अपने घर की छत पर बाउंड्री बनवा रहे थे। इस दौरान उसने जान-बूझकर मुंतखिब की वृद्ध मां पर ईंट फेंकी जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वे लहूलुहान हो गईं थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें