Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Hunt for Third Accused in Daylight Murder of Dairy Farmer in Badaun

दूधिया हत्याकांड में तीसरा आरोपी अब भी फरार

Badaun News - रुपये के लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े की गई थी हत्यारुपये के लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े की गई थी हत्यारुपये के लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े की गई

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 28 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
दूधिया हत्याकांड में तीसरा आरोपी अब भी फरार

बदायूं, संवाददाता। दिनदहाड़े दूधिया की रुपये के लेनदेन को लेकर गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस घटना के चौथे दिन भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हत्या के 24 घंटे के भीतर नर्सिंग होम संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। साथ ही घटना में इस्तेमाल तमंचे भी बरामद कर लिए थे। फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

23 अप्रैल को सहसवान के सहसवान-हरदतपुर मार्ग से नट बाबा देवस्थान जाने वाले रास्ते पर गांव सिठौलिया पुख्ता निवासी दूधिया वीरेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद मृतक की पत्नी विनीता ने संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी सेवा नर्सिंग होम संचालक हरवेश कुमार उर्फ हर्ष यादव, उसके भाई अवधेश यादव और सचिन यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने 24 अप्रैल को हरवेश कुमार उर्फ हर्ष यादव और अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए थे। फिलहाल तीसरे आरोपी सचिन यादव की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें